"पीसी भाई" बोले 15 साल में नहीं बनी "सड़कें"


 


सुरेश शर्मा ( लीक से हटकर )


भोपाल। जब प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थीं तब सड़कों की हालत क्या थीं? और जब शिवराज सिंह ने सरकार कमलनाथ को हैंडओवर की तब सड़कों की हालत क्या थी? यह सवाल किसी भी प्रदेशवासी से पूछा जायेगा तब वह जो जवाब देगा शायद उसकी जानकारी हमारे लाडले विधायक और प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा याने पीसी भाई को नही हैं। वे भोपाल में पत्रकारों से बोले ये जो सड़क हादशे जो हो रहे हैं उनका कारण प्रदेश में पन्द्रह साल तक चली शिवराज सरकार द्वारा सड़कों का कोई काम न करना है। उन्होंने दोहराया कि शिवराज सरकार के समय प्रदेश में कोई सड़क नहीं बनी थी। इसलिए सड़क हादशे हो रहे हैं पिछली सरकार इसकी जिम्मेदार है। कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सड़कों को ठीक करने का काम किया है। यह जो आंकड़े आये हैं वे सब शिवराज सरकार के समय के हैं। टीवी चैनलों पर जब यह बयान उनके मूंह से सुना गया उससे उनके सच बोलने के पैमाने की जांच होती गई। चैनलों ने जितनी बार इस बयान को दिखाया उससे लगा कि हमारा विधायक और अब मंत्री कितना सच बोलता है। इस आशय के फोन आये और हमने उसे कालम में स्थान दे दिया। सवाल यह है कि राजनीति करने वाले जनता को आखिर समझते क्या हैं?


हमारे एक पत्रकार मित्र सागर से भोपाल की सड़क का किस्सा सुनाया करते थे। वे कहते थे कि गिट्टियों को देखकर अनुमान लगाया जाता रहा था कि कभी यहां सागर जाने वाली सड़क हुआ करती थी। लेकिन दिग्विजय सिंह के बाद उमा भारती ने प्रदेश की कमान संभाली तब पहली रिकार्ड समय में सागर की ही सड़क बनावाई थी। वह सड़क आज तक काम कर रही है। शायद पीसी भाई को याद नहीं रहा होगा। इसके बाद प्रदेश में सड़कों को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि प्रदेश में सडकें काफी बेहतर हैं। राष्ट्रीय रजमार्गों को भी संवारा गया था। प्रदेश की सड़कों के मामले में सरकार की तारीफ होती थीं। जिले के भीतर की सड़कों के मामले में भी प्रदेश की आलोचना नहीं होती थी। अब ज्यादा बारिश के कारण बिगड़ी सड़कों के संधारण का काम चल रहा है। लेकिन सरकार कोई नया काम नहीं कर पाई है। लोक निर्माण विभाग के एक बड़े अधिकारी से जब पीसी भाई के बयान पर प्रतिक्रियार चाही तो उन्होंने कहा कि हम मंत्री के बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं है फिर भी सड़कों के मामले में प्रदेश की स्थिति बेहतर है।


राजनीति जनता की सेवा के लिए की जाने का दावा किया जाता है। क्या प्रदेश की जनता को यह नहीं पता कि शिवराज की सरकार के समय प्रदेश की सड़कों की हालत क्या थी? क्या पीसी भाई जब ऐसा बयान देते हैं तब उनके द्वारा कमलनाथ सरकार के कामों को प्रस्तुत किया जायेगा तब उनका इस प्रकार का बयान बाधक नहीं होगा? झूठ के सहारे राजनीति करने वाली हंडिया कितनी बार चढ़ेगी? इस सवाल को हमेशा याद रखा ही जाना चाहिए? मध्यप्रदेश में सभी नेताओं ने अपने कार्यकाल में विकास किया ही है। जो विकास करके अगले मुख्यमंत्री को क्या देकर जाते हैं यह जनता को सब पता है। यह जनता है सब जानती है।